आईपीएस मृदुल कच्छावा ने भरतपुर एसपी का कार्यभार संभाला
झुंझुनूं से जाते-जाते कहा- जांबाजों की नगरी झुंझुनूं
बीकानेर। आईपीएस मृदुल कच्छावा ने सोमवार को भरतपुर में एसपी पद कार्यभार संभाला। एसपी कच्छावा ने कहा कि नशे के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाए जाएंगे तथा आमजन को बेहतर पुलिसिंग मिले ऐसा प्रयास रहेगा। इससे पूर्व झुंझुनूं के बारे में एसपी कच्छावा ने कहा कि झुंझुनूं जांबाजों की नगरी है, झुंझुनूं के लोग जुझारू हैं। अधिकत्तम युवा यहां से भारतीय सेना में हैं। एसपी कच्छावा ने बताया कि 11 माह के कार्यकाल में टीम के सपोर्ट से अपराधियों पर नियंत्रण किया गया। कई सनसनीखेज प्रकरण राकेश झाझडिय़ा मर्डर, बॉर्डर क्षेत्र में डकैती, राजू ठेहट हत्याकांड के बाद अपराधियों की धरपकड़ सहित सब मामलों में सफलता मिली। थाना लेवल के आधार पर नाकाबंदी और मेरी रैंक के साथ थाने के कांस्टेबल तक ने अपना सौ प्रतिशत ड्यूटी को समर्पित किया। हमारा उद्देश्य रहता था कि यदि कोई अपराध हो गया है तो उसकी तह तक जाना और 24 घंटे अथवा 48 घंटे में उस प्रकरण का खुलासा करना हमारी उपलब्धि होती। आपको बता दें आईपीएस मृदुल कच्छावा को झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक पद से अब भरतपुर एसपी पद पर स्थानान्तरित किया गया है। बेहतर काम के बेहतर नतीजे के रूप में मृदुल को भरतपुर में पोस्टिंग दी गई है। मृदुल कच्छावा झुंझुनूं से पहले जयपुर में डीसीपी साउथ के पद पर भी रह चुके हैं। खास बात यह है कि आईपीएस मृदुल कच्छावा की जहां भी पोस्टिंग होती है अपनी कार्यशैली की छाप छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर लाखों विवर व सौम्य व्यवहार के रूप में जाने जाते हैं। डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित एसपी मृदुल ने चम्बल में सरगनाओं का सफाया करने के साथ ही साइबर अपराधियों, डकैतों पर शिकंजा कसे रखा। गौरतलब है मृदुल कच्छावा बीकानेर के उपनगर गंगाशहर के मूल निवासी हैं।