आईपीएस की पहली लिस्ट जारी, इनके हुए तबादले
जयपुर. भाजपा सरकार के समय सीएम विजिलेंस की जिम्मा सम्भालने वाले आईपीएस संजय अग्रवाल को वर्तमान भाजपा सरकार ने एडीजी इंटेलीजेंस का जिम्मा दिया है। अभी तक इंटेलीजेंस के प्रभारी रहे एस सेंगाथीर को अग्रवाल के स्थान पर एडीजी हेड क्वार्टर की जिम्मेदारी दी गई है। आरएसी एडीजी विशाल बंसल को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी है। जबकि चर्चा थी कि उन्हें अपेक्षाकृत अधिक महत्व वाला पद मिलेगा। इसी तरह विजय कुमार सिंह व संजीब नर्जरी के पास जो अतिरिक्त प्रभार था, उन्हें उसका स्थायी जिम्मा दिया गया है। सिंह के पास एटीएस-एसओजी व नार्जरी के पास एडीजी कार्मिक की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी।
दोनों को इन स्थान पर स्थाई पोस्टिंग दी गई है। भाजपा सरकार बनने के बाद जारी पहली तबादला सूची में डीजी काडर के अधिकारी सहित एपीओ चल रहे दस आईपीएस को पोस्टिंग नहीं दी गई है। डीजी राजेश निर्वाण पद स्थापन की प्रतीक्षा में हैं। तत्कालीन डीसीपी (जयपुर टैफिक) प्रहलाद कृष्णिया व शाहपुरा एसपी केसी यादव को चुनाव से पहले अपने पद से एपीओ किया गया था। दोनों को इस तबादला सूची में भी पोस्टिंग नहीं दी गई है। इनके अलावा आईपीएस बैच 2020 व 2021 बैच के सात अधिकारियों को अभी भी पदस्थापन का इंतजार है। इनमें वर्ष 2020 बैच के तीन तथा वर्ष 2021 बैच के चार अधिकारी हैं। भरतपुर रेंज महानिरीक्षक पद पर तैनात रुपिंदर सिंघ का इसी जनवरी को एडीजी पद पर प्रमोशन हुआ है। उन्हें अब एडीजी जेल की जिम्मेदारी दी है। भरतपुर रेंज महानिरीक्षक किसी को नहीं बनाया। इसके अलावा अन्य किसी रेंज पर बदलाव नहीं किए गए हैं। कुछ रेंज महानिरीक्षकों की सरकार तक शिकायतें भी पहुंची है, लेकिन अभी तक वे बचे हुए हैं।
इनके हुए तबादले
संजय अग्रवाल एडीजी इंटेलीजेंस
एस सेंगाथीर एडीजी मुख्यालय
आनंद कुमार श्रीवास्तव एडीजी आरएसी
संजीब कुमार नर्जरी एडीजी कार्मिक
विशाल बंसल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
विजय कुमार सिंह एटीएस-एसओजी
रुपिंदर सिंह एडीजी जेल
भूपेंद्र साहू एडीजी टेलीकम्यूनिकेशन
बीएल मीणा एडीजी कम्यूनिटी पुलिसिंग