आईपीएस डेलू के बारे में गृहमंत्री ने कही यह बात… देखें वीडियो
गुजरात के गृहमंत्री श्री हर्ष भाई संघवी ने कल गांधीनगर में एक सरकारी कार्यक्रम में जामनगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमसुख डेलू की प्रशंसा की। प्रेमसुख डेलू की छवि एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, दबंग ट्रबलशूटर अधिकारी की रही हैं। डेलू द्वारा जामनगर में कल ही गैंगरेप के आरोपी का 11बीघा में बने आलीशान फ़ार्म हाउस पर बुलडोजऱ चला दिया था। ज्ञात रहे कि इससे पहले डेलू ने अहमदाबाद में जूहापुरा एरिया में लगभग 500 करोड़ के बंगलें तोड़ दिये थे तथा जामनगर में कई कुख्यात आरोपियों के बंगलों पर बुलडोजऱ चला चुके हैं।