अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव : रिद्धिसा की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध…देखें वीडियो
बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान लोक-संस्कृति और लोकधुनों पर नृत्यों की प्रस्तुतियों ने उत्सव को बेहद खास और खुबसूरत बना दिया। श्री धरणीधर ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में वीणा नृत्य एकेडमी की वीणा जोशी के नेतृत्व में शुद्ध कथक नृत्य गुरु वंदना और कृष्ण वंदना की प्रस्तुति दी गई।
खास बात यह रही कि इस दौरान करीब पांच वर्षीय बालिका रिद्धिसा चांडक ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। नन्ही नृत्यांगना रिद्धिसा की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। गौरतलब है कि रिद्धिसा बीकानेर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष-अनुराधा चांडक की पुत्री है।