प्रेरणास्रोत बने डॉ. गुंजन सोनी, जून माह में 25 से अधिक ने लिया देहदान का संकल्प
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंंजन सोनी द्वारा देहदान के प्रति आम जन को जागरूक करने की गतिविधियां रंग ला रही है। बीकानेर के लोगों में देहदान के प्रति जाग्रति बढऩे लगी है, देहदान के लिए लोग स्वयं आगे आकर संकल्प पत्र भर रहे हैं। डॉ. गुजन सोनी बताया कि जून माह में 25 से अधिक जनों ने देहदान के संकल्प पत्र भरे। शनिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी मदनगोपाल मेघवाल, कुम्हार समाज की महिला प्रदेशाध्यक्ष्य माया प्रजापत ने अपने जन्म दिवस पर देहदान का संकल्प पत्र भरकर प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी को सौंपा।
मदनगोपाल मेघवाल के साथ उनके सास एवं ससुर अमरीदेवी मेघवाल, पोकरराम मेघवाल, खेमाराम मेघवाल निवासी अमरपुरा भीनासर ने भी मरणोपरांत देहदान का संकल्प पत्र भरा। इस दौरान एनाटॉमी विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. जसकरण, सह आचार्य डॉ. गरिमा खत्री, सीनियर डेमोस्ट्रेटर डॉ. खुश्बू जोशी ने देहदान संकल्प पत्र से जुड़ी सभी औपचारिकता पूर्ण की। इस दौरान कृष्णकांत, बाबूलाल, संतोष, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, निजी सचिव विनय गोस्वामी, विनय थानवी, रवि अग्रवाल, जितेन्द्र ओझा एवं हेतराम जाखड़ आदि उपस्थित रहे।