बीकानेर की जेल में भिड़े कैदी, मामला दर्ज
बीकानेर। बीकानेर की सेंट्रल जेल में दो बंदी आपस में भिड़ गए। जेल प्रसासन ने बीछवाल पुलिस थाने मेें मामला दर्ज कराया है। बीछवाल पुलिस के अनुसार सेंट्रल जेल में बंदी बबलू खान और अजमल का एक दूसरे से विवाद चल रहा था। दोनों आपस में झगडऩे लगे। पानी की मटकी रखने के स्टैंड से ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसके बाद जेल में अफरातफरी हो गई। इस पर जेल प्रहरियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग किया। जेल में आए दिन बंदी एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। जेल प्रशासन कई बार अपने स्तर पर ही लड़ाई का समझौता करवा देता है। इसके बाद भी समझौता नहीं होने पर थानों में एफआईआर होती है।