आपके बच्चे की सफलता का पहला लाभ दिलाएगा शिवम डवलपर्स, जितने प्रतिशत माक्र्स, उतनी बड़ी छूट मिलेगी प्लॉट की खरीद पर
बीकानेर। आपके बच्चे की मेहनत अब आपको एक बार नहीं पूरे जीवन सुकून और सफलता दिलाएगी। खुशियां का ऐसा ही उपहार दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 में शिवम् डवलपर्स देने जा रहा है। शिवम डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि 23 जून को खारा स्थित आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में होने जा रहे इस प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, नेशनल व इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में मेडल जीतने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान के साथ ही शिवम् डवलपर्स इन विद्यार्थियों को प्रतिशत के आधार पर नाल में डाइया विलेज रोड स्थित शिवम् रेजीडेंसी में प्लॉट की खरीद पर विद्यार्थी को मिले प्रतिशत अंकों के आधार पर छूट प्रदान करने जा रहा है।
यानि किसी विद्यार्थी को 85 प्रतिशत अंक मिले हैं तो उसे प्रति प्लॉट की खरीद पर 85 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि आपके बच्चे की पढ़ाई के सफलता का सबसे पहला फायदा शिवम् डवलपर्स आपको देगा। इसके साथ ही लक्की ड्रॉ कूपन भी दिए जाएंगे जिसमें सैकड़ों विजेताओं को उपहार दिए जाएंगे। आपको बता दें नाल रोड से डइयां विलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर सपनों की नगरी बसी है जिसका नाम है शिवम् रेजीडेंसी। 10 हजार से अधिक पेड़ों, सीसी टीवी कैमरों की सुरक्षा, 24×7 सिक्योरिटी, वाईफाई जोन, क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, कैफेटेरिया, ओपन थियेटर, ओपन जिम, इनडोर गेम्स, टैनिस कोर्ट, सैल्फी प्वाइंट, रेन डांस, योगा सेंटर आदि अनेक सुविधाओं के साथ शिवम् रेजीडेंसी निवेश के लिए भी बेहतर साबित हो रही है। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि शिवम रेजीडेंसी में विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। कॉलोनी में पानी बिजली की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 5 लाख रुपये से शुरू होती है। प्रोजेक्ट साइट देखने एवं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 76197-76197 पर भी संपर्क कर सकते हैं।