भारत-पाक बॉर्डर पर हुई फायरिंग

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर इलाके में बुधवार आधी रात की है। जोधपुर स्थित बीएसएफ के फ्रंटियर हेडक्वार्टर ने बयान जारी कर बताया कि इलाके के गांव 41 पीएस के पास बीओपी त्रिशूल पर बीएसएफ जवानों को ड्रोन की एक्टिविटी का शक हुआ था। इस पर बीएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने ड्रोन की दिशा में लगातार 45 राउंड फायर किया। फायरिंग से ड्रोन नीचे बीओपी कैंपस में आकर गिरा।

सीमा पार से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के निरंतर नापाक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग व सतर्क जवानों द्वारा उनकी कोशिशों को नाकाम किया जा रहा है। बीएसएफ ने ड्रोन को कब्जे में लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके के एक खेत में 3 पैकेट्स में करीब 2 किलो 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपए आंकी गई है। हेरोइन को जांच के लिए संबधित एजेंसी को सौंपा जाएगा।