भारतीय व्यक्ति ने अरब में जीता जैकपॉट… हर महीने मिलेंगे इतने रूपये
किसी ने सच ही कहा है कि कब किसकी किस्मत बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। तमिलनाडु के रहने वाले एक शख्स की किस्मत रातोरात बदल गई। मंगेश कुमार नटराजन संयुक्त अरब अमीरात में एक प्रोजेक्ट पर काम करने गए थे, जहां उन्हें एमिरेट्स ड्रा के बारे में पता चला। मंगेश कुमार ने इसमें किस्मत अजमाई। उन्होंने एमिरेट्स ड्रा के स्न्रस्ञ्ज-5 ग्रैंड प्राइज का गेम खेला। अब एक ड्रॉ में उन्होंने जैकपॉट जीत लिया है।
अब नटराजन को अगले 25 साल तक हर महीने 5.6 लाख रुपये मिलेंगे। भारतीय नागरिक नटराजन ये ‘जैकपॉटÓ जीतने वाले पहले व्यक्ति हैं, जो यूएई से बाहर के हैं। हालांकि इस साल की शुरुआत में ही वे भारत वापस आ गए थे। अब मंगेश कुमार ने रफ़ल ड्रा में जैकपॉट जीत लिया। जब फोन पर जब उन्हें इसके बारे में बताया गया तो उनको यकीन नहीं हुआ। एमिरेट्स ड्रा के अधिकारियों ने जब बुलावा भेजा तब उन्हें एहसास हुआ कि वे जैकपॉट अपने नाम कर चुके है। जेकपॉट जीतने के बाद नटराजन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने अपने जीवन में और पढ़ाई के दौरान कई चुनौतियों का सामने किया। मुश्किल समय में समाज के कई लोगों ने पढ़ाई में मेरी मदद की। उन्होंने कहा कि अब मेरी बारी है कि मैं समाज को वो सब वापस लौटाऊं। मंगेश ने कहा कि समाज में जरूरतमंद लोगों तक मेरा योगदान पहुंचेगा।