बीकानेर के इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी खरीदना होगा फायदे का सोदा
बीकानेर। बजट घोषणा के साथ ही बीकानेर के विकास को पंख लग गए हैं। बीकानेर में भी मुख्य रूप से नाल एरिया में भरपूर विकास कार्य इस क्षेत्र को हाइटेक रूप मिलने जा रहा है। बात यदि एयरपोर्ट विस्तार की करें तो शीघ्र ही बीकानेर के लोगों को कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत, अहमदाबाद व मुम्बई के लिए डायरेक्ट व कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बीकानेर सोलर का हब बन रहा है, मेगा फूड पार्क स्वीकृत है। गैस पाइप लाइन का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में यह क्षेत्र निश्चित रूप से पूर्णत: डवलप हो रहा है। अब इन सब विकास कार्यों में आमजन को भी फायदा मिले ऐसा ही प्रयास शिवम् डवलपर्स द्वारा किया जा रहा है। शिवम डवलपर्स द्वारा नाल रोड दहिया विलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर शिवम् रेजीडेंसी स्थापित की गई है।
शिवम् रेजीडेंसी में वाजिब दरों पर प्लॉट उपलब्ध करवा कर आमजन को भी विकास की राह में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि बीकानेर में शहरी क्षेत्र के नजदीक, सुखद और बेहद हरियाली भरे वातावरण बसी शिवम् रेजीडेंसी सबकी पसंदीदा रेजीडेंसी बन गई है। विगत काफी समय से नाल रोड एरिया बीकानेर का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। बीकानेर नागौर बेसिन के सर्वे में तेल- गैस की खोज से इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास के नये आयाम स्थापित हो सकेंगे।
इस क्षेत्र में पहले से ही एयरपोर्ट स्थापित है और गैस, तेल, सोलर, रिसॉर्ट्स, होटल्स और धार्मिक स्थलों के कारण अब यह क्षेत्र और भी विकसित हो रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि शिवम डवलपर्स द्वारा शिवम रेजिडेंसी (माइ वीकएंड होम) एक पट्टेशुदा आवासीय योजना है जो की कऱीब सौ बीघा में विकसित की गई है। विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा 30 फुट , 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 5 लाख रुपया से शुरू होती है। इसके अलावा ग्राहक को साइट विजि़ट करने पर आकर्षक उपहार भी दिया जा रहा है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 76197-76197 पर भी संपर्क कर सकते हैं।