सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपये
बीकानेर। सऊदी अरब से सोने के बिस्किट लाकर बेचने और मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक ने दूसरे से करीब 50 लाख रुपए ठगे है। मामला बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार- लालगढ़ रोड पर गुरुद्वारे के पास रहने वाले हसन अली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- हसन ने गंगशहर थाना क्षेत्र के मोहम्ममद आरिफ को 50 लाख रुपए दिए थे। इन रुपयों से मोहम्मद हसन ने सऊदी अरब से सोने के बिस्किट खरीदने और बीकानेर में बेचने का दावा किया था। बड़े मुनाफे का लालच दिया तो उसने 50 लाख रुपए नगद दे दिए। अब अर्से बाद भी न तो सोने के बिस्किट आए हैं और न रुपए ही वापस लौटाये गए हैं।
मोहम्मद आरिफ सोने के बिस्किट से हो रहे मुनाफे का हिस्सा भी नहीं दे रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) और 316 (4) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं।