बीकानेर में दो दिन रहेगी मेले की धमक, वाजिब दामों पर मिलेंगे बेहतरीन उत्पाद
श्रीउत्सव मेला 31 को, संभागीय आयुक्त ने किया पोस्टर विमोचन
बीकानेर। गंगाशहर नोखा रोड स्थित हंशा गेस्ट हाउस में 31 मार्च व 1 अप्रेल को श्री उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय श्रीउत्सव के पोस्टर का विमोचन रविवार शाम को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन द्वारा किया गया। आयोजन प्रभारी राखी चौरडिय़ा ने बताया कि विमोचन अवसर पर बीकानेर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम नौलखा, अंजू बोथरा, शांता भूरा, प्रतिभा बैद भी उपस्थित रहीं। आयोजन प्रभारी शांता भूरा ने बताया कि 31 मार्च सुबह 10 बजे संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन, एवं एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा श्रीउत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा।
50 से अधिक स्टॉल्स पर मिलेंगे बेहतरीन उत्पाद
आयोजन प्रभारी राखी चौरडिय़ा ने बताया कि श्रीउत्सव में बीकानेर के साथ बैंगलुरु, दिल्ली, सूरत, चंडीगढ़, जोधपुर, जयपुर, राजसमंद, ब्यावर आदि शहरों की महिला व्यवसायी करीब 50 स्टाल्स लगाएंगी। मेले में क्लाथिंग, फुटवियर, होम डेकोर, प्रोडेक्ट्स, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, हैंडीक्राफ्ट्स, फूड्स, बैग्स सहित अनेक उत्पाद वाजिब दरों पर उपलब्ध रहेंगे।
उपार्जित आय से होंगे सेवा कार्य
तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर अध्यक्ष प्रेम नौलखा ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य सेवा व सहयोग ही है। इस मेले में महिला व्यवसायियों को अवसर देकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही मेले से उपार्जित आय को सामाजिक सेवा कार्यों को अर्पित की जाएगी।