बीकानेर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, राजौरिया बनी बीकानेर संभागीय आयुक्त
बीकानेर। सोमवार देर रात तबादलों की झड़ी हुई है। तबादलों की फेहरिस्त में उर्मिला राजौरिया को बीकानेर संभागीय आयुक्त पद पर नियुक्ति दी गई है। राजौरिया इससे पूर्व राजफैड प्रबंध निदेशक का दायित्व भी निभा चुकी हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी को अतिरिक्त आयुक्त आबकारी लगाया गया है और अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया है।
मुकेश बारहट को बीकानेर यूआईटी सचिव तथा प्रतिभा देवठिया को एडीएम प्रशासन, जगदीश प्रसाद एडीएम सिटी, नरेंद्रपालसिंह को बीकानेर के उपनिदेशक, स्थानीय विभाग से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन, रामरतन सोनकरिया को उपमहानिरीक्षक, डीआईजी पंजीयन व मुद्रांक, रामस्वरूप चौहान को राजस्व अपील अधिकारी, बीकानेर से अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन सतर्कता यशपाल आहूजा को बीटीयू रजिस्ट्रार, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चौधरी को उपनिवेशन विभाग में सहायक आयुक्त, सतर्कता, अवि गर्ग को जिला रसद अधिकारी, रमेश देव को बज्जू एसडीएम लगाया गया है।