विद्यार्थियों, मरीजों, महिलाओं, वरिष्ठजनों व किसानों के लिए जरूरी खबर
जयपुर। प्रदेश में आज 1 अप्रेल से जहां कई बदलाव हो गए हैं तो वहीं गहलोत सरकार की प्रमुख बजट घोषणाएं भी आज से प्रभावी हो जाएंगी, जिससे कि बजट घोषणाओं और अन्य योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को आज से मिलने लग जाएगा।
आज से स्कूलों और अस्पतालों के समय में बदलाव
निजी और सरकारी स्कूल अब सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे, जबकि दो पारी के स्कूल सुबह 7बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। इसके साथ ही सरकारी अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में ओपीडी का समय में बदलाव हो गया है। अब ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इससे पहले ओपीडी का समय 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का था।
चिरंजीवी योजना में 25 लाख का इलाज आज से प्रभावी
वहीं हाल ही में बजट घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चिरंजीवी बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक के इलाज की घोषणा भी आज से प्रभावी होगी। प्रदेश की जनता आज से चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का इलाज का फायदा ले सकेगी।
100 यूनिट बिजली फ्री
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को आज से सौ यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा का लाभ भी आज से मिल सकेगा।
किसानों को हर माह 2000 यूनिट बिजली
प्रदेश में किसानों को भी आज से हर महीने 2000 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, जिससे कि किसानों को भी इससे काफी राहत मिलेगी। हाल ही में मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इसकी घोषणा की थी।
वृद्धावस्था पेंशन 1000 रुपए
वृद्धावस्था पेंशन भी 1000 किए जाने की घोषणा आज से प्रभावी हो जाएगी। मई माह में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन अब 750 की बजाए 1000 रुपए मिलना शुरू हो जाएगी।
महिलाओं को रोडवेज में 50 फ़ीसदी किराए में छूट
वहीं महिलाओं को रोडवेज के सामान्य बसों में 50 दिन किराए की छूट की घोषणा भी आज से प्रभावी हो जाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने हाल ही में बजट घोषणा के दौरान महिलाओं को 50 फ़ीसदी किराए में छूट की घोषणा की थी।
अंतरजातीय विवाह पर पर भी 10 लाख की सहायता
वहीं अंतरजातीय विवाह करने पर भी अब 10 लाख रुपए तक की सहायता की जाने की घोषणा भी आज से प्रभावी हो जाएगी। पहले अंतर जाति विवाह करने पर 5 लाख की आर्थिक सहायता मिलती थी लेकिन अब 10 लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी। हालांकि अंतरजातीय विवाह के तहत लड़का या लड़की दलित होना जरूरी है।
76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर
प्रदेश के 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने की घोषणा भी आज से प्रभावी हो गई है। निर्धन परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इसकी भी घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में की थी।
पात्र परिवारों को मुफ्त राशन किट
इधर प्रदेश के बीपीएल श्रेणी और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र परिवारों को भी हर माह फ्री में राशन किट दिए जाने की घोषणा भी आज से प्रभावी हो गई है। निर्धन और पात्र परिवारों को सरकार की ओर से आटा, दाल, चावल, तेल, चीनी, मसालों का किट आज से मिलने लग जाएगा