गैस सिलेंडर के अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध कार्यवाहियां निरंतर जारी, गुरुवार को 16 सिलेंडर किए जब्त
बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के लिए अभियान के तहत गठित टीम ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी, प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव की टीम के औचक निरीक्षक इस टीम में शामिल रहे। सिने मैजिक के पास श्रीकृष्णा बिल्डर्स के सामने बाड़े में घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध दुरूपयोग की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर भंवरलाल पुत्र सोहनलाल निवासी भगवानपुरा को घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग और भंडारण करते हुए पाया गया।
उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 16 गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। इसी टीम ने मुक्ताप्रसाद नगर में आकाश स्वीट्स के पास सलाम कुरैशी पुत्र हाजी गफ्फार निवासी सर्वोदय बस्ती को घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रूप से गैस भरते हुए पाए जाने पर 1 सिलेंडर मय इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा गैस रिफिलिंग मशीन जब्त किए गए।
इन दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3, 4, 5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। समस्त जब्त की सामग्री को निकटतम गैस एजेंसियों के गोदामों में सुरक्षित रखने के लिए पाबंद किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा। जिला रसद अधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का कहीं भी किसी प्रकार का दुरूपयोग होता दिखाई दे, तो कार्यालय के दूरभाष 0151-2226010 पर सूचित करें जिससे नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।