अवैध पिस्टल, मैगजीन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
बीकानेर में हथियारों के साथ युवकों की धरपकड़ फिर तेज हो गई है। नयाशहर पुलिस ने एक युवक को पिस्टल, मैगजीन और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई नयाशहर पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की स्पेशल डीएसटी टीम के माध्यम से की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक के पास हथियार है। कभी भी किसी पर हमला किया जा सकता है। अवैध रूप से ये हथियार रामपुरा बस्ती के विशाल बारासा के पास होना बताया गया था। डीएसटी टीम के लखविंदर सिंह ने पता लगाया कि विशाल के पास हथियार है।
इस पर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक मैग्जीन और दो कारतूस जब्त किए गए। अवैध पिस्टल कहां से खरीदी गई इसका पता लगाया जा रहा है। दरअसल, बीकानेर पुलिस अवैध हथियार रखने वालों को तो दबोच रही है लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं। कमोबेश हर रोज ही कोई न कोई अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा रहा है। इन्हीं हथियारों से लोगों को धमकाने और हमले भी हो रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के बाद भी अपराधियों में कोई भय नहीं है। नयाशहर थाना एरिया में ही फायरिंग की कई घटनाएं हो रही है। खासकर मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा, लालगढ़ एरिया में अवैध हथियारों के साथ घटनाएं हो रही है।
कार्यवाही करने वाली टीम -श्री रामकरण नसंह सउनि डीएसटी बीकानेर, अब्दिुल सत्तार हडैकानि 29 डीएसटी बीकानेर, महावीर सिंह हडैकानि डीएसटी बीकानेर, दीपक यादव हैडकानि साईबरसेलबीकानेर, कानदान सांदु हडैकानि डीएसटी बीकानेर, हसंराज हैडकानि 32 पुलिस थाणा नयाशहर जिला बीककानेर,लखविन्द्र्रसिंह कानि डीएसटी बीकानेर, सर्युप्रकाश कानि डीएसटी बीकानेर, पुनमचन्द कानि डीएसटी बीकानेर,अमरसिंह कानि 414 पुलिस थाणा नयाशहर बीकानेर, प्रेम कुमार कानि 751 पुलिस थाण नयाशहर बीकानेर।