अवैध खनन पर बीकानेर पुलिस की कार्रवाई, छह गिरफ्तार
बीकानेर। जिले में जिप्सम, बजरी और व्हाइट क्ले के अवैध खनन पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। डीएसटी एवं दंतौर थाना पुलिस ने कुम्हारवाला डेर में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के मुताबिक, कुम्हारवाला डेर में अवैध खनन की सूचना मिली। इस पर शुक्रवार रात को एएसपी (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी कुलदीप सिंह चारण व दंतौर थाना पुलिस ने दबिश दी। पुलिस टीम वहां पहुंची, तब जेसीबी मशीनों से खुदाई की जा रही थी। पुलिस देखकर वहां मौजूद लोग हड़बड़ा गए और भागने लगे। पुलिस ने सौ मीटर के दायरे में घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा।
पुलिस ने मौके से चार जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, डम्पर, दो मशीन जब्त की। छह जनों को पकड़ा। इनमें दंतौर के 6 पीआरएम निवासी कुलदीप गोदारा, गाढ़वाला निवासी अशोक, श्री बालाजी के मकौड़ी गांव निवासी बालाराम, श्यामसर निवासी शेराराम और अर्जुनराम, दंतौर के कुम्हारों का डेर निवासी छगन महिया शामिल हैं। पिछले साल भी बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चला था। तब पुलिस ने 100 ट्रक व डम्पर सीज किए थे। परिवहन विभाग ने बजरी व जिप्सम के ओवरलोड वाहनों से 21 लाख रुपए का जुर्माना वसूला था।
यहां यहां धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन
जिले के खाजूवाला, बज्जू, पूगल, कोलायत, दंतौर, गजनेर, जाम्रसर क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, रोजाना करीब सवा सौ ट्रक जिप्सम व बजरी का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। खनन माफिया नेताओं, प्रशासन, खनिज विभाग से मिलीभगत कर सरकारी जमीनों पर अवैध खनन करते हैं। पुलिस, परिवहन और खनिज विभाग मुख्य मार्गों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच करते हैं। रॉयल्टी नाकों से भी यह अवैध खनन का माल पार होता रहा है। संबंधित महकमों की उदासीनता के चलते खनन माफिया गहरी जड़ें जमा चुका है