अवैध मादक पदार्थ का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। नाल थाना द्वारा गेमनापीर रोड स्थिति ओमकृष्णा गौशाला के पास से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 27 ग्राम पाउडर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ 22 जुलाई 2023 को प्रकरण संख्या 144, धारा 8/22.25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर व पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा वृताधिकारी गंगाशहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी गंगाशहर के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस मुख्यालय द्वारा वाछित अपराधियों कि धरपकड़ अभियान के तहत थानाधिकारी समरवीरसिंह उनि, कानिस्टेबल रघुवीर दान, मुखराम, महेन्द्र, सीताराम व गौरव कानि द्वारा मुल्जिम दिनेश विश्नोई उम्र 21 वर्ष निवासी कुदसू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को तलाश से गिरफ्तार किया।