अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
नयाशहर थाना व डीएसटी की कार्यवाही, हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार की रही अहम् भूमिका
बीकानेर। डीएसटी की सूचना पर नयाशहर पुलिस द्वारा देशी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुल्जिम रविप्रकाश पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई उम्र २१ साल, निवासी पाबुधल संधरण पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक फिलहाल बीकानेर में तीन नम्बर चौराहा मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में किराए पर रहता है।
डीएसटी की सूचना पर नयाशहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को अवैध देशी पिस्टल के साथ दबोचा है। उक्त कार्यवाही ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर तथा तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हरीशंकर प्रसाद आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व दीपचन्द आरपीएस सीओ वृत्त नगर के नेतृत्व व सुपरविजन मन वेदपाल शिवराण पुनि के निर्देशन में की गई। संख्या 256/2023 दर्ज कर जांच मोनिका उनि द्वारा शुरू की गई है।
कार्यवाही करने वाली टीम- रामकरण सिंह सउनि डीएसटी, कानदान हैडकानि डीएसटी, दीपक यादव हैडकानि साईबर सैल, लखविन्द्र सिंह कानि डीएसटी, पूनमचन्द कानि डीएसटी, रामभरोसी सउनि थाना नयाशहर, छगनलाल कानि 1223,, सुनील कानि 2174, कैलाश कानि 769 पुलिस थाना नयाशहर