आईजी -एसपी बदलेंगे, जल्द जारी होगी लिस्ट
बीकानेर रेंज के चारों जिलों के पुलिस महकमे जल्दी हो बड़ा बदलाव होगा। रेंज आईजी सहित चारों जिलों के एसपी बदलेंगे। एएसपी, डीवाईएसपी के भी ट्रांसफर होंगे। पुलिस अधिकारी आईपीएस, आरपीएस लिस्ट के इंतजार में हैं।
बीकानेर रेंज में श्रीगंगानगर एसपी विकास शर्मा, हनुमानगढ़ एसपी राजीव पचार और अनूपगढ़ एसपी राजेन्द्र कुमार पदोश्रत होकर डीआईजी गए हैं जिनको पोस्टिंग दी जानी है। इसलिए तीनों जिलों के एसपी बदलना तय है। बीकानेर जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री और स्थानीय पश्चिम विधानसभा सीट से एमएलए रहे डॉ. बोडी कल्ला के समय 15 फरवरी, 23 को ज्वाइन किया था।
इसलिएउनका ट्रांसफर भी तय माना जा रहा है। रेंज आईजी ओमप्रकाश ने भी कांग्रेस सरकार में 24 जनवरी, 22 को ज्वाइन किया था। उनके कार्यकाल को दो साल पूरे होने वाले हैं। आम तौर पर रेंज आईजी का कार्यकाल इससे ज्यादा नहीं होता। इसलिए आईजी का ट्रांसफर ड्यू है।
राज्य की नई भाजपा सरकार ने आईएएस की दो लिस्ट जारी कर 33 जिलों के कलेक्टर और सचिव स्तर के अधिकारियों सहित प्रशासनिक ढांचा बदल दिया है। अब आईपीएस लिस्ट जारी होनी है। क्योंकि, सभी रेंज में आईजी और जिलों में एसपी कांग्रेस सरकार के समयकार्यरत हैं। बुधवार की देर रात को आईएस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अब आईपीएस लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। आईपीएस के बाद आरपीएस की लिस्ट जारी की जाएगी और बीकानेर रेंज में एएसपी और डीवाईएसपी बदल जाएंगे।
बीकानेर में एसीबी एसपी व आरएसी तृतीय व दसवी चटालियन में कमांडेंट सहित आईपीएस के तीन पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा एएसपी के कभी 10 पद रिक्त हैं। इन पदों पर पोस्टिंग की जानी है। एसीबी में 10 माह से एसपी नहीं है। तत्कालीन एसपी देवेन्द्र बिश्नोई का ट्रांसफर होने पर चे 9 मार्च, 23 को रिलीव हो गए थे। उसके बाद से किसी की पोस्टिंग नहीं हुई। चार्ज श्रीगंगानगर में एसीबी के एएसपी पवन कुमार मीणा को सौंप रखा है। आरपसी की दोनों बटालियन में भी कमांडेंट के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। एसीबी को बीकानेर चौकी में 6 माह से एएसपी भी नहीं है। तत्कालीन एएसपी रजनीश पूनिया का ट्रांसफर होने से वे 24 जुलाई, 23 को रिलीव हो गए थे। उसके बाद इस पद पर किसी को भी नहीं लगाया गया। एसीबी की स्पेशल यूनिट में कार्यरत महावीरप्रसाद शर्मा के पास चार्ज है।