आईजी ओमप्रकाश ने 24 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर्स की पाटे पर ली क्लास
बीकानेर। बुधवार शाम कोचरों के चौक में आईजी ओमप्रकाश पासवान ने 24 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर्स को बीकानेर की पाटा संस्कृति से रुबरु करवाया। आईजी ओमप्रकाश पासवान ने प्रशिक्षु एसआई को अध्ययन के तौर पर पाटा संस्कृति के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि सैकड़ों वर्षों से पाटा परम्परा बरकरार है। छोटे-मोटे विवाद तो इन पाटों पर बड़े-बुजुर्गों की समझाइश से ही निपट जाते थे। खास बात यह है कि इन 24 प्रशिक्षुओं को पाटे पर बिठाया गया और आईजी ओमप्रकाश ने उन्हें पाटों की महत्ता के बारे में बताया।
संस्कृति और पारम्परिक तरीकों को इसलिए समझाया गया है कि आपराधिक क्षेत्रों में उन तरीकों को अपना कर कुछ परिवर्तन लाया जाए ताकि अपराधों में कमी आए। गौरतलब है कि विगत दिनों अपराध मुक्त गांवों को सम्मानित भी किया गया। प्रशिक्षु एसआई ज्योति कड़वासरा ने बताया कि बीकानेर जिले के विभिन्न चौक-मोहल्लों में स्थित पाटा संस्कृति को देखा गया। स्टडी के दौरान पाटा संस्कृति एक अनूठी विशेषता देखी गई। पाटा संस्कृति से विचारों का आदान-प्रदान होता है एवं सभी विषयों पर परिचर्चा से संवाद करने की परिपक्वता आती है।
इस दौरान एडिशनल एसपी दीपक शर्मा, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा, सिटी कोतवाली कार्यवाहक थानाधिकारी लक्ष्मण उपस्थित रहे। जितेंद्र कोचर ने बताया की कोचर चौक में स्थित सप्त पद पाटा लगभग 112 वर्षों से स्थित है। इस दौरान विजय कोचर, माणकचंद कोचर, सुमित कोचर, जेठमल कोचर, कुनाल कोचर, प्रशांत कोचर, राजेन्द्र कोचर, फरसराम सोनी, विनोद कोचर, प्रियंकर कोचर, राजू कोचर, पुनेश मुशरफ, जयकुमार कोचर, सुंदरलाल कोचर, दुर्गादत्त गहलोत, सुरेन्द्र कोचर, अशोक कोचर ने आईजी ओमप्रकाश का अभिनन्दन किया।