अयोध्या जाना है, तो पढ़ें ये खबर
राजस्थान की जनता की इच्छा का मान रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से 3 आस्था ट्रेनों की घोषणा की है। ये आस्था ट्रेन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अयोध्या के लिए संचालित होंगी। ये आस्था ट्रेनें राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर से चलेंगी। इनका पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। अगर आपको अयोध्या में जाकर रामलला के दर्शन करने हैं तो तुरंत एक्टिव हो जाएं और आस्था ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करवा लें। आस्था ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल होने लगा है। रिजर्वेशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना बेहद मुश्किल होगा।
आस्था ट्रेनों का शेड्यूल जानें
जोधपुर से अयोध्या – 12 फरवरी और 26 फरवरी
अयोध्या से जोधपुर – 15 फरवरी और 29 फरवरी
बीकानेर से अयोध्या – 10 फरवरी और 24 फरवरी
अयोध्या से बीकानेर – 13 और 27 फरवरी
जैसलमेर से अयोध्या – 3 और 17 फरवरी
अयोध्या से जैसलमेर – 6 और 20 फरवरी।
जोडऩी पड़ सकता है अतिरिक्त बोगियां
अयोध्या के लिए जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जाने वाली आस्था ट्रेनें अलग अलग डेट को प्रस्थान करेंगी। इन ट्रेनों में अभी से बुकिंग फुल बताने लगी है।आईआरसीटीसी के अनुसार पूछताछ के लिए सैंकड़ों फोन आ रहे हैं। अगर हाल ऐसा ही रहा तो ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोडऩी पड़ सकती है।