बीकानेर में आई फ्लू का कहर, रोजाना आ रहे हजारों मरीज
बीकानेर। इन दिनों बढ़ते हुए आई फ्लू केसेज को देखते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने पीबीएम के नेत्र विभाग का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर, डॉ. अजय श्रीवास्तव, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता आदि साथ रहे। आंखों के अस्पताल की ओपीडी प्रति दिन 1100 मरीज के आसपास रहने एवं मरीजों की सुविधा हेतु चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने, आई फ्लू के दौरान नेत्र विभाग के चिकित्सकों का अवकाश स्वीकृत नहीं करने के लिए प्राचार्य डॉ. सोनी ने विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर को निर्देश दिए।
इस दौरान डॉ.गुंजन सोनी ने मरीजों से बात की तो मरीजों ने बताया की डीडीसी के बाहर गर्मी बहुत रहती है इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए प्राचार्य ने ईएमडी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र आचार्य को वॉल फैन लगाने के निर्देश दिए। साथ ही नेत्र रोग विभाग में लंबित सिविल कार्यों को शीघ्र करवाने के निर्देश डॉक्टर संजीव बुरी को दिए। डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर ने बताया कि बीते दो दिवस में ही कुल 2000 से ज़्यादा मरीज़ों का नि:शुल्क उपचार किया जा चुका है।