पति-पत्नी में रहता है मनमुटाव, तो करें ये आसान उपाय
हमारे जीवन की सुख-समृद्धि में वास्तु शास्त्र का विशेष योगदान माना जाता है। वास्तु विज्ञान सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है। घर में सकारात्मक ऊर्जा होने से सुख-समृद्धि आती है जबकि नकारात्मक ऊर्जा की अधिकता से व्यक्ति को तरह-तरह के कष्ट झेलने पड़ते हैं। घर में वास्तुदोष होने से व्यक्ति मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहता है। खासतौर से यदि बेडरूम का वास्तु खराब हो तो इसका असर शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ता है।
वास्तु विज्ञान के अनुसार भारी-भरकम फर्नीचर घर में अनेक परेशनियों को लेकर आता है। अत: ध्यान रहे कि पति-पत्नी के शयनकक्ष में वजन में हल्का और लकड़ी का फर्नीचर ही लगाएं। यदि भारी फर्नीचर घर में पहले से ही है तो उसे रूम की दक्षिण या पश्चिम की दीवार की ओर रखें। हल्के रंग का फर्नीचर बैडरूम में पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखता है एवं गहरे रंग का फर्नीचर नकारात्मकता को बढ़ावा देता है।
पलंग खरीदते या बनबाते समय लकड़ी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्यों कि कुछ लकडिय़ां वास्तु में शुभ और कुछ अशुभ मानी गईं हैं। शीशम, चन्दन, अशोक, सागवान, साल, अर्जुन या नीम की लकड़ी का बना हुआ फर्नीचर खरीदें,यह शुभ फल देने वाले होते हैं। वास्तु के अनुसार आपके बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। इससे कमरे में सकारात्मक ऊर्जा आती है जिसका अच्छा प्रभाव पति-पत्नी के रिश्तों पर पड़ता है।
यदि पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव रहता है तो कमरे में ताज़ा फूल रखने चाहिए, पर ध्यान रहे कि इन्हें सूखने पर तुरंत बदलते रहें। अगर पति-पत्नी के बीच दूरियां पैदा हो रही हों तो बेडरूम में लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं ऐसा करने से दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत होगा। शयन कक्ष में कभी भी आईना न लगाएं। अगर आईना हो तो इस बात का ध्यान रखें कि वह आईना इस तरह हो कि सुबह सोकर उठते ही सीधे आईने पर नजर न जाये।
इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है,जिससे दांपत्य जीवन में कड़वाहट घुल सकती है। पति-पत्नी जिस बिस्तर का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं उसमें हमेशा एक ही गद्दा होना चाहिए। यदि डबल बेड है तो डबल बेड का गद्दा लगाएं। दो गद्दों वाले बिस्तर पर सोने से पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ सकती है। बेडरूम की साफ-सफाई के वक़्त नमक के पानी का पोंछा लगवायें। नमक को सकारात्मक ऊर्जा का बहुत बड़ा श्रोत माना गया है। साथ ही इस कमरे में जाले न जमने दें। जालों से जीवन में नकारात्मकता आती है। स्वयं एक-दूसरे के आलिंगनबद्ध हो ऐसी तस्वीर कमरे में अवश्य लगाएं।