बीकानेर के इस इलाके में पति-पत्नी ने की आत्महत्या
बीकानेर। दिल दहलाने वाली घटना बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां पति पत्नी की आत्महत्या घटना घटित हुई है घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के गांधी नगर की है यहां किराए के मकान में रहने वाला एक जोड़ा मृत पाया गया मृतकों की पहचान झुंझुनू हाल बीकानेर निवासी 27 वर्षीय अमित पूनिया व पूनम पूनिया के रूप में हुई अमित का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला वहीं पूनम का शव पलंग पर पड़ा हुआ था दोनों के एक तीन वर्ष से बच्ची है जो रोती हुई मिली । दोनों यहां प्राइवेट नौकरी करते थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है सूचना पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत ताहिर हुसैन वह खादिम खिदमतगार समिति के सेवादारों ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है।