भूख हड़ताल पांचवा दिन : 12 जिलों के खिलाडिय़ों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
राजस्थान के इकलौते आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा के खिलाफ चल रही भूख हड़ताल ने पांचवें दिन में प्रवेश कर लिया है। शिक्षा विभाग की अनदेखी से खिलाडिय़ों के सपने टूट रहे हैं, और उनकी आवाज़ को बार-बार दबाया जा रहा है। पिछले 5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी दानवीर सिंह भाटी व भैरूरतन ओझा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल जैसा ऐतिहासिक संस्थान शिक्षा विभाग की अनदेखी और भयंकर भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है। आंदोलन के पांचवें दिन दानवीर सिंह भाटी ने चेतावनी दी, यदि शिक्षा विभाग ने अब भी हमारी मांगों को नहीं माना, तो यह आंदोलन पूरे राजस्थान में फैलाया जाएगा। इस बीच, लगभग 12 जिलों में खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री के नाम अपने अपने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों की जल्द से जल्द पूर्ति की अपील की। खिलाडिय़ों का समर्थन बढ़ता जा रहा है और आंदोलन को व्यापक रूप देने की तैयारी है। एबीवीपी बीकानेर ने भी आंदोलनकारियों का साथ देते हुए शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि खिलाडिय़ों की मांगों की अनदेखी नहीं की जा सकती। एनआईएस खेल प्रशिक्षक संघ ने भी अपना समर्थन दिया।