सैकड़ों वर्ष पुराने दुर्लभ रेडियो प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ, बाफना ने कहा- बेहतरीन व अनूठा संग्रहण ने विरासत को किया संरक्षित

बीकानेर। बीकानेर नगर स्थापना दिवस समारोह के तहत राव बीकाजी संस्थान द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में हुआ। इस वर्ष राव बीकाजी संस्थान द्वारा क्लासिक व दुर्लभ एंटीक व विंटेज रेडियो सेट्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के प्रभारी अजीज भुट्टा ने बताया की रेडियो सेट संग्रहण करने वाले दिनेश माथुर के अद्भुत संग्रह में से तकरीबन 100 दुर्लभ क्लासिक रेडियो को इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक सिद्धि कुमारी ने किया।
इस अवसर पर उद्योगपति विनोद बाफना तथा राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ गिरिजाशंकर शर्मा, सचिव नरेंद्र सिंह स्याणी, कोषाध्यक्ष रामलाल सोलंकी, डॉ. पवन दाधीच, आत्माराम भाटी, इरशाद अज़ीज़, कमल रंगा, अभिषेक आचार्य, राजेन्द्र जोशी, डॉ फ़ारूख़ चौहान व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। रेडियो संग्रहक दिनेश माथुर ने बताया कि वे तकरीबन डेढ़ दशक से रेडियो सेट्स का संग्रहण कर रहे हैं तथा उनके पास 1200 से भी ज्यादा एंटीक व विंटेज रेडियो मौजूद हंै। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में रखे गए सभी ऐतिहासिक व अपने आप में अनूठे रेडियो आज भी चालू अवस्था में है। उद्योगपति विनोद बाफना ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस तरह की किसी प्रदर्शनी को देखा है। इस अवसर पर ललिता माथुर, जुगल माथुर, सुशील माथुर, आरके शर्मा, विजय बाफना, सीताराम कच्छावा, सावन पारीक, राजेश सोनी, भारतभूषण गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मनीष पारीक, राजाराम स्वर्णकार, प्रखर माथुर, राहुल जादुसंगत आदि उपस्थित रहे। सह प्रभारी डॉ फ़ारूख़ चौहान ने बताया कि यह प्रदर्शनी 28 अप्रेल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक खुली रहेगी। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
