आयोजन का घर-घर हो रहा प्रचार, धर्म के प्रति कर रहे जागरुक
बीकानेर। हमारा सौभाग्य है कि हमें जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के दर्शन करने का अवसर मिलेगा, उनके मुखारबिंद से श्रीराम कथा सुनने को मिलेगी। यह बात बीकानेर में होने वाले श्रीरामचरित मानस एवं 108 कुंडीय महायज्ञ के प्रचार-प्रसार के दौरान राजकुमार किराड़ू ने कही। प्रचार-प्रसार समिति के राजकुमार किराड़ू ने बताया कि गंगाशहर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज के नेतृत्व में होने वाले इस विशाल आयोजन में सैकड़ों संतों का समागम होगा तथा बीकानेर तीर्थनगरी बन जाएगा।
आयोजन प्रचार-प्रसार विभाग से जुड़े कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक होने वाले श्रीरामचरित मानस एवं 108 कुंडीय महायज्ञ के आयोजन को लेकर घर-घर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। प्रचार प्रसार में मुरली गहलोत, अजय सांखला, गौरीशंकर भाटी, काकू किराड़ू, नानू किराड़ू, भीमराज सेवग, अजय गहलोत, लक्ष्मीकांत बिस्सा, नन्दकिशोर गहलोत, हरीश तंवर, किशनलाल सांखला, राधाकिशन गहलोत और राजकुमार पंवार आदि जुटे हैं।