छात्रावास के कमरों में मिली शराब की बोतलें, अफीम-स्मैक सिगरेट व अधजले नोट, युवाओं ने सफाई कर हनुमान चालीसा के पाठ किए
बीकानेर। बीकानेर के जागरुक युवाओं ने नशे पर शिकंजा कसते हुए जागरुकता अभियान चला रखा है। युवा नेता वेद व्यास के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त बीकानेर के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को नाथजी धोरे के पास, नव निर्माणाधीन पुष्करणा छात्रावास परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान ईशानाथ मंडल के युवाओं ने भी श्रमदान किया व भजन मंडली के साथ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। छात्रावास के हालात यह थे कि वहां पर जमघट लगाने वाले नशेडिय़ों ने एक भी कमरे और बाथरूम को नहीं छोड़ा हो जिसमें नशे के दौरान काम न लिया गया हो।
शराब की टूटी बोतलें, गांजा, अफीम स्मैक के साथ सिगरेट, इंजेक्शन, नशीली दवाओं की बोतलें फॉयल पेपर, अधजले नोट इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि ये जगह पूरे तरीके से नशेडिय़ों के नियंत्रण में थी। सफाई अभियान के दौरान लगभग 9-10 कट्टे नशीले पदार्थों का कचरा निकाला गया। अभियान में बृजमोहन पुरोहित, विक्रम सिंह राजपुरोहित, संतोष पुरोहित, बजरंग तंवर, गिरधर जोशी, ऋषि पारीक, सेठी किराड़ू, भव्य, विक्रम हर्ष, रामदेव कालू व्यास, विशेष व्यास, विक्की पुरोहित, हिमांशु किराड़ू, दाऊजी लहरी, जीतू भादानी, भूतनाथ मंडल आदि शामिल रहे।