नेपाल में भीषण एक्सीडेंट : 6 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत, 19 घायल
नेपाल में आज एक भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। एक बस का एक्सीडेंट होने से 7 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाके के बारा जिले में आज एक बस का एक्सीडेंट हो गया है। 7 लोगों की मौत और 19 घायल-नेपाल की लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बारा जिले में हुए बस एक्सीडेंट की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए।
मरने वालों में से 6 भारतीय तीर्थयात्री थे। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बस काठमांडू से जनकपुर जा रही थी और बीच में पडऩे वाले बारा जिले में उसका एक्सीडेंट हो गया। सभी 6 तीर्थयात्री काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद जनकपुर जा रहे थे।
बस एक्सीडेंट में मरने वाले सभी लोग राजस्थान के
मकवानपुर जिला पुलिस ने इस बस एक्सीडेंट में मरने वाले सभी लोगों की पहचान कर ली है। ये 70 वर्षीय राजेंद्र चतुर्वेदी, 67 वर्षीय बहादुर सिंह, 67 वर्षीय बैजंती देवी, 65 वर्षीय मीरा देवी सिंह, 65 वर्षीय श्रीकांत चतुर्वेदी, 60 वर्षीय सत्यवती सिंह और 41 वर्षीय बिजय लाल पंडित थे और सभी भारत के राजस्थान के रहने वाले थे।