भीषण सड़क हादसा : छह की मौत
राजस्थान के सीकर जिले में तेज रफ्तार जीप व कार की आमने सामने की भिड़त में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसा लक्ष्मणगढ़ में हुआ। जहां एक जीप लक्ष्मणगढ़ से सीकर और कार सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी। तभी मणि महल के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी आकर सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप से भिड़ गई। जबरदस्त भिड़त में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच जने घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हताहतों को अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखे पांच शवों में तीन पुरुष, एक महिला व एक बच्चा शामिल है। एक शव सीकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में है। पुलिस के अनुसार कार से नागौर निवासी मौलासर निवासी और जीप में खाचरिवास निवासी शख्स का आई कार्ड मिला है।