टैंकर के पीछे घुसी कार, चालक की मौत
बीकानेर। बीकानेर में महाजन थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 62 पर मोखमपुरा के पास बड़ा हादसा हुआ। तेज गति से जा रही कार ने आगे चल रहे टैंकर के पीछे घुस गई। दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर महाजन थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार कार चालक बीकानेर का रहने वाला है। महाजन थाना क्षेत्र में रविवार को हुई कार और टैंकर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई।