हिट एंड रन काननू के खिलाफ चक्का जाम दूसरे दिन भी जारी
केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक, डंपर और बस चालकों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। बताया जा रहा है कि करीब 25 लाख ट्रकों के पहिए थम गए है। राजस्थान, यूपी, एमपी, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब और उत्तराखंड में आज हालात बिगड़ सकते हैं। कई राज्यों में प्रदर्शन की वजह से पेट्रोल-डीजल, गैस और सब्जी समेत रोजाना की जरुरतों की वस्तुएं काफी प्रभावित हुई हैं।
इस कारण राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अन्य कई स्थानों पर बसों में सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को जयपुर-दिल्ली एवं जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर चालकों के प्रदर्शन के कारण रोडवेज की पर्याप्त बसे नहीं चलने सहित अन्य यातायात को परेशानी हो रही है। चालकों की हड़ताल के कारण सब्जी, पेट्रोल-डीजल आदि आपूर्ति करने वाली ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर भी अब इसका असर पडऩे लगा है जिससे लोगों की परेशानी बढऩे लगी है।
जारी हड़ताल की वजह से तेल की आपूर्ति न आने से पेट्रोल पंपों पर डीजल – पेट्रोल के लिए लंबी कतारें लगी हुई है। वहीं, 10 लीटर से ज्यादा पेट्रोल और डीजल के लिए हिमाचल प्रदेश में एसडीएम से अनुमति लेनी पड़ेगी।सोमवार को पेट्रोल पंपों पर डीजल न मिलने के कारण राज्य में 25 फीसदी निजी बसों के रूट बंद रहे। ऐसे में अगर तेल की आपूर्ति जल्द बहाल न हुई, तो बसें आने वाले दिनों में बस सेवाएं ठप हो सकती हैं।