पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की नृशंस हत्याओं का विहिप ने जताया विरोध, कलक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन

बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर की बैठक रानी बाजार स्थित शकुंतला भवन में संपन्न हुई। महानगर अध्यक्ष विजय कोचर ने बताया कि बैठक में सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की नृशंस हत्याएं एवं उन्हें परिवार सहित पलायन के लिए मजबूर किए जाने की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दंगों को रोकने में निष्क्रियता दिखाने पर राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग का ज्ञापन सोमवार प्रात: 11 बजे कलेक्टर को दिए जाने की घोषणा की गई। बजरंगदल महानगर संयोजक बजरंग तंवर ने सर्वसमाज से इस गंभीर मुद्दे पर सोमवार को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया। बैठक में महानगर संरक्षक अशोक परिहार, महानगर सहमंत्री किशोर बांठिया, धर्माचार्य प्रमुख हरिकिशन व्यास आदि उपस्थित रहे।]
