विधायक जोराराम कुमावत के मंत्री बनने पर ‘हीरोज’ ने मनाया जश्न
बीकानेर। राजस्थान सरकार में जोराराम कुमावत को मंत्री बनाए जाने पर बीपीएचओ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा पटाखे जलाकर एवं मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।
बीपीएचओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल ने बताया कि हीरोज के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में राजस्थान के प्रत्येक जिले में हीरोज के सदस्यों ने जश्न मनाया। एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि भाजपा ने विधायक जोराराम को मंत्री बनाकर कुम्हार समाज और ओबीसी समाज का सम्मान किया है। हीरोज के जिलाध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर, डॉ. बजरंग टाक ने प्रसन्नता व्यक्त की।