पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति ने भी त्यागे प्राण, गठजोड़ के साथ एक ही चिता पर किया दाह संस्कार
बीकानेर। पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही पति ने भी प्राण त्याग दिए। एक ही घर से दो शवयात्रा निकली और गठजोड़ के साथ पति-पत्नी का एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया। यह दुखद घटना बीकानेर में हमालों की बारी क्षेत्र की है। सामाजिक कार्यकर्ता विष्णुभगवान तंवर ने बताया कि हमालों की बारी क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला लीला देवी कच्छावा का शनिवार रात्रि में निधन हो गया था। वे पिछले तीन दिन से बीमार थी।
घर-परिवार वालों ने उनके पति को यह खबर रात को देना मुनासिब नहीं समझा, लेकिन जब पत्नी की मौत की सूचना सुबह पति लालचंद कच्छावा को मिली तो सुनते ही आघात पहुंचा और निधन हो गया। जांच के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया। लालचंद कच्छावा विगत काफी वर्षों से बीमार थे और चलने-फिरने में भी असमर्थ थे। बताया जा रहा है कि कच्छावा के दो पुत्र थे जिनमें एक पुत्र की करीब छह माह पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इसी दुखद घटना के बाद कच्छावा सहित पूरा परिवार तनाव में था और आज दोनों के एक साथ गुजर जाने से समाज शोक संतप्त है।