हजारा एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 22 की मौत, 100 घायल
पाकिस्तान के कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस के हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 थी। लेकिन सामने आई जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। मरने वालों के साथ-साथ घायलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार घायलों की संंख्या बढ़कर 100 के करीब पहुंच गई है। इधर हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राहत-बचाव कार्य में लगे लोगों का अंदेशा है अभी मृतकों की संख्या और बढ़ेगी।
फिलहाल हादसे वाले स्थान पर रेलवे के वरीय अधिकारी के साथ-साथ पुलिस और मेडिकल टीम भी पहुंच चुकी है। यह हादसा पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह के बीच हुआ। जिसमें रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की लगभग 10 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना सामने आते ही राहत-बचाव शुरू कर दिया गया है। रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में दिख रहा है कि कई बोगियां बेपटरी हो गई। जिसके बाद लोगों को बचाने का काम शुरू हो गया है।