जयपुर में हनुमान चालीसा के पाठ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
जयपुर। जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) में बड़े ही अनूठे और भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 1008 पंडितों ने एक साथ एक लाख 8 हजार हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके साथ एक ही छत के नीचे वेद मंत्रोच्चारण और 1008 बार सुंदरकांड का पाठ किया गया। आयोजकों का दावा है कि इस भव्य आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक जेकेजे ज्वेलर्स ग्रुप के डायरेक्टर जतीन मौसूण ने बताया- इस आयोजन में राजस्थान समेत देश के कई अलग-अलग भाषाओं के विद्वानों ने 1008 पंडितों के साथ 7 घंटे में एक लाख 8 हजार हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इसके साथ ही जेकेजे ग्रुप का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। यह आयोजन जेकेजे ग्रुप के संस्थापक श्याम सुन्दर मौसूण के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर किया गया। इसमें सुबह 11 बजे से सुंदरकांड का पाठ शुरू किया गया। उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके लिए 80 फीट के मंच पर भगवान राम का दरबार सजाया गया। साथ में भगवान गणेश को एक-एक किलो के 70 लड्डूओं का भोग भी लगाया गया। अनुष्ठान के दौरान दिनभर परिवार के सदस्यों ने हवन कुंड में एक लाख 8 हजार बार आहूतियां डाली।
इस अनूठे आयोजन में जेकेजे गु्रप की चार पीढिय़ां और लगभग 3000 से अधिक आमंत्रित गणमान्यजन इस अवसर पर एक साथ एक छत के नीचे उपस्थित रहे। परिवार के सदस्य राजकुमार, प्रमोद , राधे श्याम , श्री पुखराज, कैलाश, उपेंद्र, सुनील, अनिल, दीपक उपस्थित रहे।