हनुमान बेनीवाल ने मोदी-शाह, वसुंधरा, गहलोत पर साधा निशाना, कहा- जीत की रेखा सिर्फ मेरे हाथ में
नागौर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए प्रचार में मोदी-शाह आएंगे लेकिन जीत की रेखा सिर्फ मेरे हाथ में है। मैंने वसुंधरा से टक्कर ली, आज वे कहां हैं। मैंने गहलोत से टक्कर ली, उनके बेटे (वैभव) को चुनाव में हरा दिया। बेनीवाल ने मदन राठौड़ पर हमला करते हुए क्ररुक्क नेता थान सिंह डोली को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से बड़ा नेता बताया। नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने यहां से पत्नी कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है। पत्नी के समर्थन में मंगलवार रात 11 बजे हनुमान बेनीवाल असावरी गांव पहुंचे थे।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा- मुझे किसी ने नेता नहीं बनाया। मैंने कई लोगों को नेता बनाया है। वे लोग मेरा फोटो लगाकर प्रचार कर रहे हैं। मेरे हाथ की रेखाओं में लिखा है कि समय लग सकता है। मैं हारता नहीं क्योंकि तेजाजी महाराज का आशीर्वाद सिर पर है। बहुत से लोगों ने प्रयास किया। वे शाम को कहते हैं कि हनुमान बेनीवाल को मार देंगे-मरवा देंगे। वे मुझे मरवा पाए क्या? मेरे साथ कोई एसपीजी नहीं चल रही, ये बच्चे चल रहे हैं। ईश्वर की कृपा मेरे ऊपर है। आपको बता दें कि नागौर की खींवसर सीट पर कांग्रेस-भाजपा और आरएलपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। राजनीतिक प्रचार के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमलों का दौर जारी है। इसी बीच बयानों के लिए चर्चित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।