ज्ञानवापी मामला : स्वयंभू शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच मामले में एएसआई को जवाब दाखिल करने का आखिरी मौका
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण के दौरान देखे गए कथित शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया है। याचिका की सुनवाई की अगली तारीख 5 अप्रैल तय की गई है. यह आदेश जस्टिस अरविंद कुमार मिश्रा ने दिया है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से पूछा था कि क्या शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना कार्बन डेटिंग की जा सकती है. इस जांच से शिवलिंग की उम्र का पता चलेगा। कोर्ट ने जवाब मांगा था, लेकिन दाखिल नहीं हो सका।
कोर्ट ने कई बार समय दिए जाने के बावजूद जवाब दाखिल नहीं करने पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने एएसआई से आज फिर पूछा कि क्या बिना नुकसान पहुंचाए कार्बन डेटिंग टेस्ट कराया जा सकता है। जिला न्यायालय, वाराणसी ने आयोग की कार्यवाही के दौरान मिले कथित शिवलिंग का वैज्ञानिक सर्वेक्षण एएसआई से कराने की मांग को लेकर दायर वाद को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सर्वोच्च न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है।