गोविन्द भादू ने राज्यपाल को भेंट की ‘बिजऩेस बियॉन्ड लिमिट्स’

बीकानेर। जयपुर के राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक गोविन्द भादू ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर गोविन्द भादू ने अपनी पुस्तक ‘बिजऩेस बियॉन्ड लिमिट्सÓ राज्यपाल को भेंट की। गोविन्द भादू ने राज्यपाल हरिभाऊ को पुस्तक का परिचय देते हुए बताया कि यह व्यापार जगत के उन लोगों के लिए लिखी गई है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। भादू ने बताया कि यह पुस्तक उन उद्यमियों को समर्पित है, जो हर दिन संघर्ष करते हैं और कुछ बड़ा हासिल करने की सोच रखते हैं।

इसमें दी गई रणनीतियां और मार्गदर्शन उनके विकास में मददगार साबित होंगी। राज्यपाल ने पुस्तक की सामग्री और लेखक के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने बताया कि एसएमई क्षेत्र किसी भी राज्य और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में इस क्षेत्र के विकास और सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। बिजऩेस बियॉन्ड लिमिट्स पुस्तक व्यापारियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत बन सकती हैं। गौरतलब है कि गोविन्द भादू एक सेल्फ-मेड उद्यमी, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हैं, जो एसएमई उद्यमियों को उनके व्यवसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए समर्पित हैं। उनकी पुस्तक बिजऩेस बियॉन्ड लिमिट्स व्यापार जगत के लिए एक क्रांतिकारी मार्गदर्शिका है, जिसमें रणनीतिक योजना, टीम प्रबंधन, और व्यवसाय के विस्तार के व्यावहारिक समाधान दिए गए हैं।