सर्दी के साथ शहर में बढ़ रही चोरियाँ
बीकानेर। सर्दी बढऩे के साथ ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। बीते दिनों सर्वोदय बस्ती के जाटों के मोहल्ले में रहने वाले लोकेश लेघा ने भी चोरी का मामला दर्ज कराया है। नए साल के पहले ही दिन अज्ञात लोगों ने उसके घर में घुसकर चोरी कर ली। घर के कमरों में रखे करीब आठ लाखा रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी ले गए। इस मामले में पुलिस ने मुकेश जाट को गिरफ्तार किया है। बीस साल का मुकेश जाट सब्जी मंडी के पीछे रहता है। उससे करीब आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद कर ली गई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित लालगुफा के पास रहने वाले इंसाफ अली ने मामला दर्ज कराया है कि अज्ञात युवकों ने उसके घर में घुसकर चोरी कर ली। इंसाफ के घर से चार जोड़ी कंगन, एक रानी हार, तीन चांदी के नेकलैस, चार जोड़ी पायल, दस अंगुठी, दो चांदी के कड़े, एक सोने की चैन, तीन सोने के मंगलसूत्र, सोने की तीन अंगूठी के साथ कुछ और जेवरात भी चोर ले गए। इतना ही नहीं घर में रखे एक लाख 73 हजार रुपए भी चोर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल योगेंद्र को मामले की जांच सौंपी है। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक घर से चोरी फ्रीज जैसा भारी भरकम सामान भी उठाकर ले गए। मकान मालिक सहित आसपास के लोगों की सूझबूझ से चोर को बीच रास्ते में ही दबोच लिया गया। गंगाशहर के नई लाइन स्थित जोशी मोहल्ले में अज्ञात लोग एक घर से सामान निकाल रहे थे। इसकी सूचना पड़ौसियों ने मकान मालिक को दी। जिसने बताया कि उसने किसी को नहीं भेजा है, सामान निकालने के लिए। नकली चाबी से ही घर का सामान निकाला जा रहा है। ये लोग जिस गाड़ी में सामान डालकर ले जा रहे थे, उसे रोककर पुलिस को बुलाया गया। सुनीता शर्मा की रिपोर्ट ने तीन जनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि तीनों आरोपी नकली चाबी से घर खोलकर सामान ले जा रहे थे।