अमेजऩ पर लॉन्च हुई गोविन्द भादू की ‘बिजनेस बियॉन्ड लिमिट्स’
बीकानेर। छोटे व्यवसायों की सफलता का नया मंत्र प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच और सफल उद्यमी गोविन्द भादू की नई पुस्तक बिजनेस बियॉन्ड लिमिट्स पुस्तक अमेजऩ पर लांच हुई। यह पुस्तक छोटे और मध्यम व्यवसायों के मालिकों के लिए एक विस्तृत मार्गदर्शिका है, जो उन्हें नई रणनीतियों और मानसिकता अपनाने के लिए प्रेरित करती है। इसमें रणनीतिक योजना, टीम निर्माण, उद्यमशील मानसिकता, व्यवसाय का विस्तार और वर्क-लाइफ बैलेंस जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गई है। गोविन्द भादू ने इस पुस्तक में अपने वर्षों के अनुभव को साझा किया है, जिससे पाठकों को तुरंत लागू किए जा सकने वाले कदम और प्रभावी चेकलिस्ट मिलती हैं।
पुस्तक का उद्देश्य न केवल व्यापारिक तकनीकों को साझा करना है, बल्कि उद्यमियों की सोच में बदलाव लाकर उन्हें अपनी असली क्षमता को पहचानने में मदद करना है। लेखक के अनुसार, यह पुस्तक व्यवसाय मालिकों को सीमाओं से परे जाने और असाधारण सफलता प्राप्त करने में सहायता करेगी। ‘बिजनेस बियॉन्ड लिमिट्सÓअब पेपरबैक फॉर्मेट में अमेजऩ पर उपलब्ध है। गोविन्द भादू, एक सफल उद्यमी, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच है। उनकी व्यावसायिक सलाह और रणनीतियाँ उद्योग में बेहद सम्मानित हैं और उन्होंने सैकड़ों व्यवसायों को सफल होने में मदद की है तथा हजारों युवाओं में अपने सेमिनार शेप योर ड्रीम द्वारा प्रेरणा का संचार कर चुके हैं। गोविन्द भादू द्वारा लिखे गए 200 से ज्यादा आर्टिकल देश के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके है। इस पुस्तक को छोटे व्यवसाय मालिकों के लिए एक अनिवार्य मार्गदर्शिका माना जा रहा है, जो उनकी सोच में परिवर्तन और व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहित करेगी।