राज्यपाल मिश्र कल आएंगे बीकानेर
बीकानेर, 25 नवंबर। राज्यपाल कलराज मिश्र 26 नवंबर को जयपुर से स्टेट प्लेन से प्रस्थान कर 11.55 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री राम झरोखा कैलाशधाम गंगाशहर के लिए जाएंगे। वे दोपहर 3 से 3.45 तक जगद्गुरू रामभद्राचार्यजी महाराज के साथ मुलाकात करेंगे। शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक श्री राम कथा और 108 कुंडीय श्री रामचरितमानस महायज्ञ में शामिल होंगे। रात 5 बजे यहां से नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 5.15 बजे स्टेट प्लेन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।