आचार संहिता से कुछ पल पहले सरकार ने किए 23 हजार करोड़ से ज्यादा के फैसले
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले सरकार ने ताबड़तोड़ फैसले किए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने आचार संहिता लगने से कुछ समय पहले 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की मंजूरी दी है। नए बनाए गए बोर्डों में अध्यक्ष और मेंबरों की नियुक्तियां की गई हैं। कई बोर्ड अध्यक्षों ने आदेश निकलने के तत्काल बाद जॉइन भी कर लिया। कुछ के आदेश तो आचार संहिता लगने से कुछ देर पहले निकले हैं। हाल ही की गई लोक-लुभावन घोषणाओं के आदेश भी आज ही जारी किए हैं। महिलाओं को रोडवेज के मंथली पास में 90 फीसदी छूट के आदेश दिए है। कार्मिक विभाग ने नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं। 7 बड़ी पेयजल परियोजनाओं के लिए 21,613 करोड़ की मंजूरी दी है।
7 बड़े पेयजल प्रोजेक्ट के 21 हजार 613 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में योगा शेड, योग भवन समेत करीब 6 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में 88 लाख की लागत के अलग-अलग प्रोजेक्ट का लोकार्पण समारोह हुआ। आचार संहिता लागू होने की जानकारी मिलते ही 11 बजे लोकार्पण कर दिया गया। किसानों को एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत तत्काल सहायता देने के लिए 1125 करोड़ रुपए की मंजूरी। जल जीवन मिशन के तहत राज्यांश से 476.36 करोड़ रुपए के कामों की मंजूरी। सरकारी भवनों का नामकरण प्रदेश के दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने को मंजूरी। 510 सरकारी स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम में कन्वर्ट करने और 47 उच्च प्राथमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रमोट करने की मंजूरी। लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर संवर्ग के कर्मचारियों का वर्दी भत्ता 2250 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपए करने की मंजूरी दी है।