टमाटर के लिए सरकार ने लगाई जुगत, बनाया ये प्लान
बीते कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश के चलते सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लाल टमाटर के भाव भी 200 रुपए किलो पहुंच गए है। महंगाई से जुझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही टमाटर की कीमतें कम हो सकती है। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने सुपर प्लान तैयार कर लिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने यह निर्देश दिया है। केंद्र ने बुधवार को सहकारी समितियों नेफेड और एनसीसीएफ को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने और प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में वितरित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार (14 जुलाई) से खुदरा दुकानों के जरिए घटी दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर दिए जाएंगे।
कंल्यूमर मामलों के डिपार्टमेंट ने बयान में कहा कि पिछले एक महीने में कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार (14 जुलाई) से खुदरा दुकानों के जरिए घटी दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर दिए जाएंगे। ऐसे में दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए सरकार ने एक बड़ी राहत दी है।