सरकार व प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ देहात कांग्रेस ने खोला मोर्चा, समस्याओं के निस्तारण नहीं होने पर सर्वसम्मति से निन्दा प्रस्ताव किया पारित
बीकानेर। बीकानेर जिले में देहात कांग्रेस ने सरकार व प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी सन्दर्भ में मंगलवार को कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सान्निध्य में मंगलवार को त्रैमासिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से राजस्व, बिजली, स्वास्थ्य, जलदाय आदि विभागों में दिए गए समस्याओं के निस्तारण नहीं करने पर सर्वसम्मति से निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।
देहात अध्यक्ष बिशनाराम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से पूर्व जिन समस्याओं को लेकर जिलेभर में विभिन्न विभागों को ज्ञापन सौंपा गया था अथवा समस्या निराकरण हेतु आग्रह किया गया था, उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसी समस्याएं नोट की गई है और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित करने के प्रस्ताव को सभी ने हाथ खड़े कर समर्थन किया। सियाग ने बताया कि अतिवृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों व ग्रामीणों को हुए फसली, मवेशी, घर-मकान नुकसान की पूर्ति हेतु मुआवजा राशि की मांग का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से मांग करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया।
सियाग ने कहा कि अब पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तर पर दो महीने में साधारण सभा की मीटिग तथा मंडल स्तर पर प्रतिमाह मीटिंगों का आयोजित करना अनिवार्य है। सियाग ने जिला स्तरीय पार्टी कार्यालय के लिए जमीन आबंटित करवाने का प्रस्ताव रखा, साथ ही सभी नेताओं और पदाधिकारियों को सहायता की अपील भी की।
सभा को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी पूसाराम गोदारा ने कहा कि जो साम्प्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने के लिए संगठन को चुस्त दुरुस्त करना होगा और इसके लिए निष्क्रिय और अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को एक सप्ताह के कारण बताओ नोटिस अथवा चेतावनी समय देकर जिलाध्यक्ष स्वयं हटा सकते हैं।
पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि हमें ग्रामीणों व किसानों की हर समस्या के लिए आंदोलन व प्रदर्शन करने होंगे, तभी आगे सफलता आसान होगी। सभा को नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड, रेवतराम मेघवाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, प्रदेश प्रवक्ता रायसिंह गोदारा, उरमूल डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा महासचिव मूलाराम भादू, सचिव शिवलाल गोदारा आदि ने भी सम्बोधित किया। जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने विगत एक वर्ष के कार्यकलाप और प्रगति रिपोर्ट पेश की। इस दौरान विभिन्न विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याओं को लिखा गया तथा अब उन पर कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित विभागों को ज्ञापन एवं पत्र प्रेषित किए जाएंगे। मंच संचालन एनएसयूआई के श्रीकृष्ण गोदारा ने किया। प्रवक्ता पूनमचन्द भाम्भू ने बताया कि सभा में कॉमरेड हनुमान सिंह, अंबारामज, सतुखान, लेखराम धतरवाल, गंगाराम सारण, जेठाराम तर्ड, पन्नाराम नायक, भंवरलाल, जगदीश सारण, रामरतन सियाग, बुलाकी पारीक, भंवरलाल सारण, लक्ष्मण गोदारा, गौरीशंकर नाई, राकेश जैन, जेठाराम सारण, दाऊ मेहता, महिपाल सारस्वत, महेन्द्र गोदारा, महावीर सिंह, आनंद सिंह सोढा, देवाचंद, भागीरथ गोदारा, ओमप्रकाश मेघवाल, जगदीश शर्मा, हरिराम बाना, सोनलाल माहिया, गणेशाराम डूडी, अमीन शाह, मूलाराम भादू, लालचन्द आसोपा, मकबूल बलोच, मदनगोपाल, सुनील गोदारा, भगवाननाथ, केदारमल, श्रीराम भादू, गुमानराम जाखड़, पृथ्वीराज कूकना, सीताराम डूडी, रिछपाल, रामेश्वर गोदारा, शैलेन्द्र गोदारा उपस्थित रहे।
स्थाई कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन आवंटन का रखा प्रस्ताव
बीकानेर में स्थाई कांग्रेस कार्यालय के लिए नगर विकास न्यास से रियायती जमीन लेने का प्रस्ताव जिलाध्यक्ष सियाग ने रखा, जिस पर सभी कांग्रेसजनों ने दोनों हाथ खड़े कर प्रस्ताव पारित किया और साथ ही अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग राशि देने का आश्वासन दिया। मौके पर कई पदाधिकारियों ने अपनी ओर से सहायता राशि की घोषणा भी की गई। सभा के दौरान आगामी निकाय व पंचायतीराज चुनावों पर चर्चा करने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सक्रिय कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाएगा। पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान, अध्यक्ष, बूथ अध्यक्षों की पुनर्नियुक्ति करने पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने सहमति प्रकट की। निष्क्रिय व लगातार अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही से पूर्व उनको कारण बताओ और चेतावनी नोटिस देकर हटाने का निर्णय लिया गया। सभी ब्लॉक/मण्डल अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं समस्याओं को नोट करवाया,जिसमें बजली, जलदाय, राजस्व, रसद और कृषि विभाग की शिकायतें अधिक प्राप्त हुई है।