बयान देने जा रहे गवाह पर दो नकाबपोश युवकों ने की फायरिंग
बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में एक चलती कार पर फायरिंग की घटना से सनसनी फेल गई। इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है। जिसे गंभीरावस्था में पीबीएम अस्पताल लाया गया है। जानकारी मिली है कि प्रेस प्रसंग के मामले में थाने बयान देने जा रहे 43 वर्षीय हनुमानगढ़ निवासी रामरतन पर मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने फायरिंग कर दी। जिससे रामरतन के आंख में गोली लगी है।
उसे लहुलूहान हालत में पीबीएम लाया गया है। इसके अतिरिक्त नाक व माथे पर भी छर्रे लगे। बताया जा रहा है कि घायल के पुत्र द्वारा एक लड़की से लव मैरिज करने की बात सामने आ रही है। लड़की के बयान दर्ज करवाने के लिए पिता-पुत्र लड़की को लेकर बज्जू पुलिस थाने जा रहे थे। फायरिंग में पिता को गोली लगी है।अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग करने वाले लोग कौन थे? पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है, घायल के बयान लेने के बाद पूरा प्रकरण सामने आएगा। कोलायत थानाधिकारी लखविंद्र के अनुसार वारदात बज्जू के पास बीठनोक की रोही में हुई है।