गोलकीपर ने किया गोल, 101 मीटर दूर से किया किक: सबसे लंबी दूरी के गोल का बना सकता है रिकॉर्ड, चिली का था लीग मैच
लैटिन अमेरिका के चिली में चल रही टॉप डिवीजन फुटबॉल लीग में एक हैरान करने वाला गोल देखने को मिला। कैबरेसल टीम के अर्जेंटीना के गोलकीपर लिएंड्रो रिकाना ने अपने बॉक्स से बिना किसी मदद के दूसरे छोर पर पहुंचकर गोल कर दिया। दूसरे शब्दों में, एक किक में, गोलकीपर ने बिना किसी को पास किए गोल कर दिया।
चिली के स्पोर्ट्स चैनल टीएनटी स्पोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्य ने 101 मीटर की दूरी तय की। अगर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इसे सत्यापित करता है, तो यह फुटबॉल इतिहास में सबसे लंबी दूरी के गोल का रिकॉर्ड तोड़ देगा। कैब्रेसाल ने कोलो-कोलो को 3-1 से हराया।
दूसरी टीम का गोलकीपर बॉक्स के बाहर था
मैच चिली की कोब्रेसल और कोलो-कोलो टीम के बीच चल रहा था। कोब्रेसल टीम 77वें मिनट में पहले से ही 2-0 से आगे चल रही थी। काब्रेसल के गोलकीपर लिएंड्रो रिकेना ने पेनल्टी बॉक्स से ही लम्बा शॉट हिट किया। इस दौरान कोलो-कोलो टीम के गोलकीपर ब्राय कोर्टेस पेनल्टी बॉक्स के बाहर थे। बॉल आई और उनके सिर के ऊपर से उछलकर गोल में चली गई।
चिली फुटबॉल फेडरेशन भेजेगा ऑफिशियल्स
गोल स्कोर करने वाले प्लेयर रेक्विना ने चिली के एक रेडियो शो में कहा – मैंने क्लब मैनेजर मैंने जुआन सिल्वा से पूछा कि क्या रिकॉर्ड रिकॉर्ड बन सकता है। उन्होंने कहा बिलकुल। अब हम देखना चाहते हैं कि वास्तव में दूरी कितनी थी, चिली फुटबॉल फेडरेशन मैदान की लंबाई देखने के लिए ऑफिशियल्स को भेजेगा। पूरा फुटबॉल ग्राउंड 150 मीटर लंबा है। मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड 96.01 मीटर का है ।