टीचर को भेजा जेल, बालिका पहुंची घर
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में नाबालिग लड़की को साथ ले जाने वाली टीचर नीधा बहलीम के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। स्कूल से जिस लड़की को लेकर नीधा बहलीम गई थी, वो साढ़े सत्रह साल की थी। ऐसे में वीडियो में उसकी ओर से दिए गए बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। नाबालिग लड़की को उसके माता-पिता की अनुमति के बिना ले जाने के कारण नीधा बहलीम पर मामला दर्ज हुआ है।
नीधा का आज ही मेडिकल भी करवाया गया। नाबालिग छात्रा की और से पैरवी एडवोकेट मोहनलाल सोनी ने की। सोनी ने मीडिया को बताया कि न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में बीकानेर जेल भेजा है। न्यायालय ने 15 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं। अब निधा की ओर से भी जमानत के लिए याचिका लगाई जा सकती है।